Skip to main content

आपके विचार ही औषधि है।

आपके विचार जितने ऊंचे होंगे , जीवन उतना ही उत्कृष्ट होगा क्योंकि हमारा व्यक्तित्व हमारी सोच पर ही निर्भर करता है !

आपके जीवन को दिशा देने के लिए महान विचारों की बहुत आवश्यकता है, अधिकांश लोग अपना जीवन ऐसे व्यतीत करते हैं कि पता ही नही चलता कि कब जीवन शुरू हुआ और कब विदाई की वेला आ गयी !

हमारा समय इतना कीमती है इसमें रंग भरने के लिए आध्यात्मिक विचारों से जुड़िये, अपने महान पुरुषों के जीवन से जुड़िये और स्वयम को भी उसी रंग में ढालने का प्रयास करें !

यदि आपकी संगति अच्छी नही है तो निश्चित ही आपको गलत, दूषित विचारधारा से जोड़कर आपको गढ्ढे में ले जाएगी,  किसी का संग जैसा होगा वैसा ही रंग उस पर चढ़ेगा अवश्य !

कहते हैं कि काजल की कोठरी में कितनो भी सयानो जाय– एक रेख काजल की तो लागे ही लागे, अर्थ यही की यदि कुसंगति में बैठोगे तो कालिख लगेगी ही लगेगी, इसलिए बचिए !

आवश्यक है कि धर्म का मार्ग पकड़ें, आध्यात्म का मार्ग पकड़ें और सरल, सहज जीवन जीने की कला सीखें, जितना व्यक्ति सरल होगा उतना ही भगवान का प्रियपात्र बनेगा और समाज का भी !

ऊंचे विचार पाने के लिए महान पुरुषों की संगति कीजिये, उनसे वह गूढ़ विद्या सीखो जो आपके जीवन को उच्च दिशा प्रदान कर सकें,  इस दुनिया से जाना भी हो तो आपकी खुशबू संसार मे बाकी रह जाए !

सभी के लिए मंगल कामना कि अपने विचारों की अमीरी बढाइये धन की अमीरी तो यही छूट जाएगी जब प्राण निकलेंगे परंतु विचारों की अमीरी इसलोक मे भी सुख देगी और उसलोक मे भी !

आपने विचारो को शक्तिशाली बनाओ ,परम सत्ता के साथ उन विचारो को जोड़कर संपन्नता को आकर्षित करो ।आपके विचार ही आपका प्रतिबिंब है, इसे एक सूत्र में पिरोए रखना यही आपकी पूंजी है। आपके विचारो पर आपका भविष्य निर्भर है ,जैसा आप चाहते है वैसे आप बनोगे।आपका हर पल का एक एक विचार आपको आत्म निर्भर, आत्म सम्मान, प्रचुरता की ओर लेके जाता है।जो चाहिए वही सोचना ,जो नहीं चाहिए वो कभी मत सोचना।आपके विचार ही आपके लिए मंत्र की तरह काम करते है, इसी लिए विचार ही औषधि रूप में आपका जीवन भर साथ निभाते है।विचारो के द्वारा स्वस्थता को आकर्षित करो स्वस्थ विचार स्वस्थ शरीर ,स्वस्थ शरीर से स्वस्थ समाज निर्मिति कर देश को संपन्न बनाने की ओर एक छोटा सा कदम हमारी देशभक्ति को प्रदर्शित करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्वास के साथ जीना सिखना होगा !!

मनुष्य के शरीर का विज्ञान अदभूत हैं। मनुष्य के शरीर का हर एक अवयव अपने योग्य स्थान पर अपना कार्य सुचारू रूप से करता है। मानव शरीर यह वह मशीन है, जो आपका हर समय में आपका साथ निभाती है। हमारे शरीर के प्रत्येक क्रिया का वैज्ञानिक आधार होती है।अगर शरीर पर कुछ घाव हो जाए तो शरीर अपने आप उस घाव को ठीक करता है। शरीर में अशुद्धि जमा होने पर उस टॉक्सिन को शरीर के बाहर निकले की क्रिया भी अपने आप शरीर करता है। इंटेलेंजेंस का खज़ाना है, मानव शरीर। हमे ध्यान देकर प्रत्येक क्रिया को समझना है। पूर्ण स्वस्थता को प्राप्त होना हमारा मूल कर्तव्य है। स्वास्थ को आकर्षित किया जाए तो हमे स्वास्थ निरोगी होने से कोई नही रोक सकता। मनुष्य शरीर इस अखिल ब्रह्माण्ड का छोटा स्वरूप है। इस शरीर रूपी काया को व्यापक प्रकृति की अनुकृति कहा गया है। विराट् का वैभव इस पिण्ड के अन्तर्गत बीज रूप में प्रसुप्त स्थिति में विद्यमान है। कषाय-कल्मषों का आवरण चढ़ जाने से उसे नर पशु की तरह जीवनयापन करना पड़ता है। यदि संयम और निग्रह के आधार पर इसे पवित्र और प्रखर बनाया जा सके, तो इसी को ऋद्धि-सिद्धियों से ओत-प्रोत किया जा...

आव्हान हो रहा हैं!

मैं आव्हान करता हूं, उन युवाओं का जिनके रक्त में देश भक्ति का ज्वालामुखी फूट रहा है। जिनके प्राण मातृभूमि की सेवा लिए तत्पर है। मैं आव्हान करता हूं उन सुपतो का जिनका कण कण समर्पित हैं। मैं आव्हान करता हूं जिनके भीतर ऊर्जा सा प्राण दौड़ रहा है! हो रहा है आव्हान युगपुरुष का, भारत की धरा पर प्राकट्य हो उस युग पुरुष का! धन्य है वह भारत की माटी जहां का कण कण राम है, यह का हर एक युवा प्रचंड पुरुषार्थी है। युवाओं के संप्रेरक, भारतीय संस्कृति के अग्रदूत, विश्वधर्म के उद्घोषक, व्यावहारिक वेदांत के प्रणेता, वैज्ञानिक अध्यात्म के भविष्यद्रष्टा युगनायक भारत के अनेक युगपुरुष, गुरु जिनको शरीर त्यागे सौ वर्ष से अधिक समय हो गया है, लेकिन उनका हिमालय-सा उत्तुंग व्यक्तित्व आज भी युगाकाश पर जाज्वल्यमान सूर्य की भाँति प्रकाशमान है। उनका जीवन दर्शन आज भी उतना ही उत्प्रेरक एवं प्रभावी है, जितना सौ वर्ष पूर्व था, बल्कि उससे भी अधिक प्रासंगिक बन गया है। तब राजनीतिक पराधीनता की बेड़ियों में जकड़ी माँ भारती की दोन-दुर्बल संतानों को इस योद्धा संन्यासी स्वामी विवेकानंद की हुंकार ने अपनी कालजयी संस्कृत...

human magnative power Aura

This body electricity, in whose body the more quantity is accumulated, the more radiant, beautiful, active, energetic, energetic, talented it appears. The immunity power of the body and the micro-sightedness, farsightedness, and intelligence of the brain depends on this electricity. The sweetness of nature is commonly called attraction. Even in the softness of the limbs, the beauty of which is reflected, in them also, from the classical point of view, the special power of electrical vibrations is contained in them. There is a special charm in someone's eyes, in someone's lips, in someone's chin etc. On its elemental analysis,  the electricity of the human body is proved to be wavy. Whenever it starts happening in it, the body becomes dry, ugly, sluggish, dull, and visible. There is humility in the eyes, and sadness on the face, seeing this dissolution, it can be concluded that the waves of radiance have become relaxed and there is a lack of desired energy. Measures a...